Sunday, May 9, 2010

आखिर तुम्हे मैं क्या बताऊ मेरा चंचल मन


आखिर तुम्हे मैं क्या बताऊ मेरा चंचल मन
कभी आसमा को छु लेना चाहु
कभी मदहोश हवाओ से बाते करना चाहु
कभी पंछियों की तरह उड़ना चाहु
कभी कुछ भी कर गुजर लेना चाहु
जहाँ ,पंछिया अपने राग में गाती हो
हवाए अपनी ही तान सुनाती हो
जहाँ , भवरे फु्लो के साथ इठलाती हो
बरखा की बुँदे छमछम करते अपनी राग में गाती हो
और सूर्य की किरणे हमको जगती हो
आखिर तुम्हे मैं क्या बताऊ मेरा चंचल मन

7 comments:

  1. kya baat kya baat kya baat ...chumeswaru performance..:)

    ReplyDelete
  2. It suits you..nippu tumhare tarah hi tumhara man bhi chanchal hai..

    ReplyDelete
  3. really nice.it seems you are really an emotional girl,coz only emotionals can write gud poetries.i liked it.

    ReplyDelete
  4. bahut khoob! achhi rachna hai... likhte rahiye...

    ReplyDelete